तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा ‘मर्यादा क्वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन

सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, सूरत द्वारा सोमवार को साध्वी मधुबाला आदि ठाणा–5 के सानिध्य में “मर्यादा क्वेस्ट – आओ खोजें मर्यादा का मर्म” प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन, सिटी लाइट में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण एवं मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई। मंडल की अध्यक्ष प्रतिक्षा बोथरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर साध्वी मंजूलयशा ने मर्यादा के महत्व एवं उसके आध्यात्मिक पक्ष पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता हेतु 12 सदस्यों को शामिल करते हुए चार टीमों का गठन किया गया, जिन्हें ज्ञान, दर्शन, अनुशासन एवं संयम नाम दिया गया। सभी टीमों ने अत्यंत उत्साह, समझदारी एवं खेल भावना के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रधान ट्रस्टी कनक बरमेचा एवं उपाध्यक्ष मधु देरा सरिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता अत्यंत रोचक, प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक रही।
परिणामस्वरूप अनुशासन टीम ने प्रथम स्थान, ज्ञान टीम ने द्वितीय स्थान तथा दर्शन टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों एवं विजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।




