सीकर नागरिक परिषद के विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता

सीकर।जनकल्याण के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीकर नागरिक परिषद द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में काव्य प्रेमियों की भारी उपस्थिति रही। देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने आमंत्रित सभी कवियों की रचनाओं को मंत्रमुग्ध होकर सुना।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बसंत खैतान एवं दिनेश दाढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत परिषद अध्यक्ष श्रीराम बिदावतका के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुई। इसके पश्चात महामंत्री गोकुलचंद बजाज ने परिषद द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर फागलवाला, अतिथि विशेष कैलाश हाकिम सहित परिषद के सभी पदाधिकारियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन का संचालन जयपुर से पधारे बुद्धि प्रकाश दाधीच ने प्रभावशाली ढंग से किया। वहीं डॉ. भुवन मोहिनी ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की।

मुख्य संयोजक राजेश बिदावतका, विष्णु मालपानी एवं श्याम सिहोटिया ने बताया कि कवि सम्मेलन में हिमांशु हिंद एवं हिमांशु बवंडर ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं से श्रोताओं में जोश भर दिया। पार्थ नवीन ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया, वहीं हेमंत पांडे ने अपने अनूठे अंदाज में हास्य-व्यंग्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हाल खचाखच भरा रहा और उपस्थित काव्य प्रेमियों ने देर रात तक सभी कवियों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में परिषद के कोषाध्यक्ष रमेश चोकड़िका ने सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।


