चलथान में योगक्षेम अणुव्रत संगठन यात्रा एवं व्याख्यान माला का आयोजन
राष्ट्र निर्माण में अणुव्रत की सहभागिता पर होगा मंथन

सूरत।अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के निर्देशन में चलथान में योगक्षेम अणुव्रत संगठन यात्रा एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय “राष्ट्र निर्माण में अणुव्रत की सहभागिता” रखा गया है। यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 9:30 बजे तेरापंथ सभा भवन, चलथान में संपन्न होगा। कार्यक्रम में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री डॉ. मदन कुमार स्वामी (ठाणा–3) का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कोठारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अणुविभा) करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आनंद भाई चौधरी (ए.आई.सी.सी. राष्ट्रीय सचिव,अध्यक्ष सूरत जिला कांग्रेस एवं पूर्व विधायक मांडवी) उपस्थित रहेंगे। गरिमामय उपस्थिति में अणुविभा के महामंत्री मनोज संघवी,संगठन मंत्री पायल चौरडिया तथा गुजरात राज्य प्रभारी संजय बोथरा शामिल होंगे। विशेष उपस्थिति में विमल लोढ़ा (संयोजक–अणुव्रत संकल्प श्रृंखला), कमलेश गादिया (संयोजक–अणुव्रत वाहिनी), अनिल समदड़िया (संयोजक–अणुव्रत क्षेत्रोत्थान) एवं रोशनलाल सुराना (संयोजक–अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स) रहेंगे। कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान तेरापंथ सभा चलथान, तेरापंथ महिला मंडल चलथान एवं तेरापंथ युवक परिषद चलथान हैं, जबकि आयोजन अणुव्रत समिति, चलथान द्वारा किया जा रहा है।




