सूरत के चम्पालाल बोथरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CAIT के स्वदेशी मेला–2026 राष्ट्रीय बोर्ड में नियुक्ति

सूरतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” को नई गति देने के उद्देश्य से अप्रैल 2026 में देश का सबसे बड़ा स्वदेशी मेला–2026 आयोजित होने जा रहा है। यह राष्ट्रीय आयोजन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के विशेष संरक्षण में संपन्न होगा।
इसी मेगा इवेंट के सफल संचालन हेतु CAIT ने उच्चस्तरीय स्वदेशी मेला ऑर्गनाइजिंग बोर्ड का गठन किया है, जिसका नेतृत्व CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल, चेयरमैन डॉ. राम गोपाल गोयल तथा सांसद एवं नेशनल सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल कर रहे हैं।

इस राष्ट्रीय बोर्ड में सूरत के वरिष्ठ व्यापार प्रतिनिधि तथा CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा (जैन) को सदस्य नियुक्त किया गया है।श्री बोथरा टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग के अनुभवी विशेषज्ञ माने जाते हैं। वे SGCCI में टेक्सटाइल ट्रेड और रिटेल ट्रेड के को-चेयरमैन रह चुके हैं तथा FOSTTA के पूर्व महासचिव भी हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों कच्छ, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर की हस्तकला एवं कुटीर उद्योग इकाइयों की गहरी समझ रखने वाले बोथरा लंबे समय से देशभर के MSME, छोटे व्यापारियों और कपड़ा–गारमेंट उद्योग की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी रूप से उठाते रहे हैं।
उनकी इस नियुक्ति से स्वदेशी मेला–2026 में वस्त्र, परिधान, हस्तकला और MSME ट्रेड सेक्टर को मजबूत प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है, जिससे देशभर के छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।स्वदेशी मेला ऑर्गनाइजिंग बोर्ड की पहली महत्वपूर्ण बैठक 4 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में NDMC कन्वेंशन सेंटर, पार्लियामेंट स्ट्रीट में आयोजित होगी, जिसमें नवनियुक्त सदस्य श्री चम्पालाल बोथरा भी भाग लेंगे। इस बैठक में मेले की रूपरेखा, थीम और राष्ट्रीय प्रचार रणनीति को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।




