सामाजिक/ धार्मिक
बजरंगलाल अग्रवाल बने वैश्य समाज भारत के सूरत जिलाध्यक्ष

सूरत। वैश्य समाज भारत द्वारा सूरत के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी बजरंगलाल अग्रवाल (लैंडमार्क मार्केट) को सूरत जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। इस संबंध में घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता द्वारा मंगलवार को लखनऊ में की गई।उल्लेखनीय है कि बजरंगलाल अग्रवाल सूरत में विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं में सक्रिय रूप से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। समाज में उनके योगदान, सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है।अग्रवाल को जिला अध्यक्ष चुने जाने पर उनके शुभचिंतकों, समाजजनों एवं व्यापारिक साथियों में हर्ष की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे समाज उत्थान एवं संगठन सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे




