वाटिका टाउनशिप के नए अध्यक्ष बने राकेश पुंगलिया

सूरत। पर्वत पाटिया क्षेत्र स्थित वाटिका टाउनशिप के नए अध्यक्ष के रूप में राकेश पुंगलिया का सर्वसम्मति से चयन किया गया। गणेश पूजन पांडाल में आयोजित सभा में स्लम समिति के चेयरमैन विजय चौमाल ने राकेश पुंगलिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से पारित किया।
राकेश पुंगलिया लंबे समय से सोसाइटी के विभिन्न कार्यक्रमों में नेतृत्व करते रहे हैं और निवर्तमान अध्यक्ष जनार्दन लाटा के साथ उनका कार्य अनुभव उल्लेखनीय रहा है। इसी आधार पर वरिष्ठजनो ने उन्हें अध्यक्ष पद का उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए निर्विरोध मनोनीत किया।
इस अवसर पर सोसाइटी की सभी दस बिल्डिंगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विजय भादविया और महेश लखोटिया ने माला पहनाकर तथा ललित शर्मा और कमल प्रजापति ने साफा पहनाकर नए अध्यक्ष का स्वागत किया। तत्पश्चात मीनाक्षी मोदी ने शब्दमाला अर्पित कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष के साथ सहयोग की भावना व्यक्त की।




