सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“रास रंगीलो गरबा व डांडिया नाइट” का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महित्सव में रविवार को डुमस स्थित अग्र-एक्जोटिका के इंपीरियल हॉल में “रास रंगीलो गरबा & डांडिया नाइट” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं पारंपरिक गरबा की धुन पर जमकर नृत्य किया। आयोजन में अलग-अलग आयु वर्ग के ग्रुप में विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में सबसे अच्छे ड्रेसअप के लिए भी पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल टाटनवाला, सचिव ब्रिजमोहन अग्रवाल, ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सदस्य, आयोजन के संयोजक के अलावा महिला एवं युवा शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।





