गुजरात स्कीम फॉर असिस्टेंस टू स्पेसिफिक सेक्टर्स ऑफ टेक्सटाइल वैल्यू चेन – 2019 के तहत लंबित दावों की राशि जारी करने चैंबर ऑफ कॉमर्स की उद्योग आयुक्त को लिखित में अपील
दिवाली पूर्व औद्योगिक नीतियों की सब्सिडी फाइलों का बैकलॉग क्लीयर होगा तो उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी : चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी

सूरत। द साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा गुजरात स्कीम फॉर असिस्टेंस टू स्पेसिफिक सेक्टर्स ऑफ टेक्सटाइल वैल्यू चेन – 2019 के अंतर्गत स्वीकृत दावों की लंबित राशि जारी करने के लिए उद्योग आयुक्त को लिखित में निवेदन किया गया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि हर वर्ष दिवाली से पूर्व उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अंतर्गत लंबित सब्सिडी फाइलों का निपटारा किया जाता है, किंतु टेक्सटाइल वैल्यू चेन – 2019 की स्पेसिफिक सेक्टर्स के लिए सहायतायोजना अंतर्गत फरवरी 2025 के बाद स्वीकृत दावों पर अब तक कोई वित्तीय आवंटन नहीं किया गया है।
उद्योग आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में बताया गया कि इस योजना के तहत स्वीकृत दावों की लंबित राशि लगभग 500 करोड़ रुपये है। अतः संबंधित उद्योग उद्यमियों को राशि शीघ्र आवंटित की जाए ताकि दिवाली पूर्व इस बड़े बैकलॉग का निपटारा संभव हो सके।




