शिव मित्र मंडल की डाक कावड़ यात्रा सम्पन्न,
87 किमी की नॉन-स्टॉप दौड़ के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक

सूरत। शिव मित्र मंडल द्वारा दूसरी बार डाक कावड़ पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 21 कावड़ियों ने माँ नर्मदा से पावन जल भरकर 87 किलोमीटर की दूरी नॉन-स्टॉप दौड़ते हुए पूरी की। यह यात्रा प्रातः 6:30 बजे जल भरने के साथ शुरू हुई और लगभग चार घंटे बाद सुबह 10:15 बजे कृष्णा पार्क सोसायटी के समीप सिद्धनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हुई।
मंडल के रामचंद्र राव ने बताया कि इस कठिन यात्रा को सफल बनाने में ओमप्रकाश जाट, सीताराम प्रजापत, मानकनाथ सिद्ध, शंकरलाल डूकीया, ओमप्रकाश प्रजापत, परमेश्वर यादव सहित कुल 44 सेवादारों ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने पूरी यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने और कावड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने में अथक परिश्रम किया।
यह आयोजन भक्ति, साहस और सेवा का अद्भुत संगम बनकर क्षेत्र में आस्था का केन्द्र बना रहा।