सेवन्थ डे स्कूल प्रकरण : सिंधी समाज आक्रोशित, सूरत में जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा जाएगा

सूरत। अहमदाबाद स्थित सेवनथ डे स्कूल में 19 अगस्त को घटी दुखद घटना, जिसमें कक्षा 10 में अध्ययनरत सिंधी छात्र नयन संताणी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई, को लेकर पूरे सिंधी समाज में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। समाज का आरोप है कि इस घटना में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर हुई है।
पूज सूरत सिंधी पंचायत ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से मांग की है कि घटना में शामिल दोषियों और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए। पंचायत ने कहा कि निर्दोष छात्र की निर्मम हत्या ने न केवल सिंधी समाज बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है।
इसी क्रम में सूरत की विभिन्न संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपा जाएगा। यह कार्यक्रम आज दिनांक 22 अगस्त को शाम 4 बजे नया सेवा सदन-2, सर्किट हाउस के पास, अठवा लाइंस स्थित कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित होगा।
पूज सूरत सिंधी पंचायत ने समस्त सिंधी समाज से इस आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है, ताकि समाज की एकजुट आवाज सरकार तक मजबूती से पहुँच सके।



