अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की गुजरात इकाई की प्रांतीय कार्यकारिणी मीटिंग सूरत में संपन्न

सूरत।गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच की 2025 की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग 3 अगस्त रविवार को सुबह 10:00 बजे होटल लोंग डी पिपलोद में हुई गुजरात के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यकारिणी मीटिंग का उद्देश्य गुजरात की सभी शाखों को सक्रिय करना और सुचारू रूप से चलना है साथ ही आने वाले 6 महीना में मंच का विजन से सभी को अवगत कराना है।
उपाध्यक्ष मुख्यालय राहुल बजाज एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक खेतान ने बताया कि इस कार्यकारिणी मीटिंग के लिए विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकेत रीटोलिया एवं राष्ट्रीय सहायक मंत्री प्रकाश बिंदल उपस्थित थे संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल गोयल प्रांतीय सचिव प्रियंका जैन के साथ गांधीधाम ,राजकोट,अहमदाबाद वापी से मंच सदस्यों ने इस मीटिंग में बाहर से आकर भाग लिया मारवाड़ी युवा मंच सूरत ने इस कार्यक्रम का अतिथ्य किया सूरत के सचिव अमित केडिया ने बताया कि कार्यक्रम मे सूरत की सभी लोकल शाखों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं मंद सदस्यों में राजेश डालमिया विनय केजरीवाल, चंदन अग्रवाल प्रभात जालान,पंकज जालान,सुशांत बजाज अक्षत खेतान इत्यादि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।