मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का सफल आयोजन

सूरत। मारवाड़ी युवा मंच सूरत एवं मुस्कान शाखा के संयुक्त तत्वावधान में, शांतम विनोद अग्रवाल के सहयोग से रविवार, 20 जुलाई को रीगा स्ट्रीट, वेसु कैनाल रोड पर भव्य नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद अग्रवाल(लक्ष्मी हरी),पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत चौधरी, अध्यक्ष गणेश अग्रवाल एवं डॉक्टरों की टीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर की जानकारी देते हुए मंच सचिव अमित केडिया एवं प्रभात जालान ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 152 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। नि:शुल्क चेकअप में शुगर टेस्ट, सीबीसी टेस्ट सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।
संयोजक विवेक लुहारूका एवं अक्षत खेतान ने बताया कि चिकित्सा सेवा में डॉ.करण अग्रवाल, डॉ.रवि अग्रवाल,डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ.पार्थ ठक्कर, डॉ.रोहित अग्रवाल,डॉ.निधि बंसल एवं डॉ. मुकेश पाराशर ने नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगरसेविका श्रीमती रश्मि साबू एवं सूरत भाजपा महामंत्री श्री किशोर जी बिंदल भी उपस्थित रहे।
शिविर में मंच के वरिष्ठ सदस्य राहुल बजाज, अभिषेक खेतान, राजेश डालमिया, निकुंज मोर सहित युवा मंच की सक्रिय टीम ने सेवा कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। मुस्कान शाखा की ओर से अध्यक्षा नीति बजाज, सचिव रश्मि केडिया, अंजू जैन एवं उनकी समस्त टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।