धर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

एकादशी पर बारिश में भीगते हुए निकाली गई बाबा श्याम की निशान ध्वज यात्रा

सीए परिणाम पूर्व राशि भारूका ने अर्पित किया निशान, प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण हुईं

सूरत। श्री श्याम सेवा परिवार – स्टार गैलेक्सी द्वारा आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम निशान ध्वज शोभायात्रा का भक्ति भाव से आयोजन किया गया। शोभायात्रा प्रातः 7 बजे स्टार गैलेक्सी से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

यात्रा से पूर्व भक्तों द्वारा बाबा श्याम की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक आरती की गई। बाबा श्याम व सालासर बालाजी के भजनों के साथ भक्तों ने बारिश के बीच भीगते हुए “हारे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों के साथ निशान यात्रा निकाली। निशान ध्वज सूरत धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में अर्पित किए गए।

इस अवसर पर एक विशेष भावनात्मक क्षण देखने को मिला जब राजेश भारूका की सुपुत्री राशि भारूका ने सीए फाइनल परीक्षा परिणाम के पूर्व बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित किया। आश्चर्यजनक रूप से, निशान अर्पण के तुरंत पश्चात परिणाम घोषित हुआ और राशि भारूका ने प्रथम प्रयास में सीए परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली। यह बाबा श्याम की कृपा और चमत्कार का जीवंत प्रमाण माना गया।

श्याम सेवा परिवार के पदाधिकारियों ने इसे कलियुग में बाबा श्याम की करुणा और भक्तवत्सलता का प्रतीक बताया, जो अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं, इसलिए उन्हें ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है।

इस भव्य निशान यात्रा में राजेश भारूका, जुगल किशोर अग्रवाल, सुमित बंसल, पवन पोद्दार, रवि जोगानी, अजय अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रितु भारूका, राशि भारूका, विष्णु अग्रवाल, किरण सराफ, मीनाक्षी सोमानी, नीलम पोद्दार, हर्ष अग्रवाल, अंकित चौधरी सहित अनेक श्यामभक्त शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button