अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन राष्ट्रीय कोर मीटिंग 13 जुलाई को जोधपुर में

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन आगामी 13 जुलाई रविवार 2025 को, श्री अग्रसेन संस्थान,जोधपुर में किया जा रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में किया जा रहा है।भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में काफ़ी समाजोपयोगी विषयों पर मंथन एवं समीक्षा करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मीटिंग का आयोजन पश्चिमी राजस्थान इकाई के आतिथ्य में किया जा रहा है। मीटिंग मे देश के सभी प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री,राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहकर आगामी समय में अग्रवाल संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण करेंगे। पश्चिमी राजस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि इस मीटिंग को लेकर प्रदेश कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है एवं पूरी आयोजन समिति उत्साहपूर्वक आयोजन की तैयारी कर रही है।