निर्जला एकादशी पर माँ जीण और हर्ष भैरव को 551 किलो आमरस का महाभोग अर्पित
अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत, सीकर और दूजोद शाखा का भावपूर्ण आयोजन

गोरिया (राजस्थान)। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत, सीकर एवं दूजोद शाखा द्वारा माँ जीण और हर्ष भैरव के पावन धाम गोरिया में 551 किलो आमरस एवं मिल्क रोज का भव्य महाभोग अर्पित किया गया। यह आयोजन जीण हर्ष के समस्त पुजारीवृंद एवं संघ के भक्तजनों के सहयोग से संपन्न हुआ।
महाभोग में आमरस के साथ-साथ आम, चीकू, पपीता, केला, अनार जैसे फलों तथा 9 प्रकार के शरबत, लस्सी और मिल्क रोज भी सम्मिलित थे। यह दिव्य प्रसाद माँ जीण व हर्ष भैरव के चरणों में समर्पित कर उपस्थित श्रद्धालुओं और जीणधाम की समस्त दुकानों में श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया।
संघ की सीकर शाखा से जुड़े मुकेश खेतान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 13 वर्षों से यह विशेष महाभोग सेवा निर्जला एकादशी पर नियमित रूप से की जाती रही है।
इस पुनीत आयोजन में आमरस, शरबत व फल का सौजन्य रोहित-पवन अग्रवाल, सूरत तथा मिल्क रोज का सौजन्य दूजोद निवासी केसर देव जैन द्वारा दिया गया।
सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग देने वालों में अरुण खेतान, मुकेश खेतान, अंकित खेतान, विजय पाराशर, सांवरमल, गोपाल शर्मा, केसर जैन, मंजू जैन, मेघा जैन, डॉ. सूर्यवीर शेखावत, कृष्ण प्रकाश कुमावत, हर्ष जैन, कृष्ण सिंह, श्रीमती मरुधर कंवर, श्रीमती उषा जांगिड़, राम सिंह, सुशीला खेतान, प्राची खेतान, सौरभ सिंघानिया आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।