निर्जला एकादशी पर भक्तों ने निकाली निशान ध्वजयात्रा
सभी एकादशियों का फल मिलता निर्जला एकादशी से राजेश भारूका

सूरत।श्री श्याम सेवा परिवार स्टार गैलेक्सी द्वारा ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए की वर्ष की 24 एकादशियों का फल प्रदान करने वाली अतिपुण्यदायिनी भीमसेन एकादशी के नाम से विख्यात श्री हरि विष्णु भगवान की अतिप्रिय निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम निशान ध्वज शोभा यात्रा सुबह 7 बजे स्टार गैलेक्सी से निकाली गई। सुबह 7 बजे भक्तों द्वारा हारे का सहारा बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई।सभी भक्तों द्वारा बाबा श्याम की आरती करने के पश्चात बाबा श्याम ,सालासर बालाजी के भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुऐ भक्तों ने बाबा की निशान यात्रा निकाली। भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ निशान सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में 21 निशान ध्वज अर्पित किए गए।राजेश भारूका, शंकर लाल गोयल, जुगल किशोर अग्रवाल, सुमित बंसल, पवन पोद्दार, रवि जोगानी, दिव्य भारूका, पूनम अग्रवाल, रितु भारूका, राशि भारुका, विष्णु अग्रवाल, ध्रुव भारूका,, ललित सराफ, नेहा बंसल,पूजा अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल सपना अरोरा, सीमा खण्डेलवाल, राकेश अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निखिल गोयनका, नीलम पोद्दार, किरण सराफ सहित अन्य श्याम भक्त शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।