ग्वालियर में “व्यापार सखी” कार्यक्रम का आयोजन, सांसद प्रवीण खंडेलवाल होंगे मुख्य अतिथि

ग्वालियर। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और व्यापार में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कैट (CAIT) वूमन विंग ग्वालियर द्वारा मेटा (Meta) के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम “व्यापार सखी” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 21 जून 2025, शनिवार को दोपहर 2 बजे माइक्रोटेल पार्टी हॉल, 5वीं मंजिल, सेंटर लिफ्ट, केशर टॉवर, रेसकोर्स रोड, ग्वालियर (म.प्र.) – 474005 पर आयोजित होगा। इस अवसर पर माननीय श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, सांसद चांदनी चौक, नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कैट वूमन विंग का राष्ट्रीय अभियान – महिलाओं को मिलेगा सशक्त मंच
कैट टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चम्पालाल बोथरा ने बताया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कैट वूमन विंग पूरे भारत में “व्यापार सखी” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय महिला उद्यमियों को एकजुट कर उन्हें व्यापार, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराएगी। यह अभियान महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कविता जैन, सदस्य नेशनल गवर्निंग काउंसिल हैं। वहीं कैट वूमन विंग ग्वालियर की डॉ. गरिमा वैद्य अध्यक्ष, सी.ए. शुभांगी चतुर्वेदी सचिव एवं मीनाक्षी गोयल कोषाध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
इस आयोजन में भाग लेने के लिए सभी महिला उद्यमियों को सादर आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 📞 9200091555।