मस्कती कपड़ा मार्केट महाजन द्वारा भव्य टेक्सटाइल प्रदर्शनी
फेबेक्सा एडिशन-10’ का आयोजन 18 से 21 मई को

सूरत।‘फेबेक्सा-10’ टेक्सटाइल प्रदर्शनी 18 मई से गांधीनगर में, 2.50 लाख वर्गफुट में फेब्रिक और फार्म टू फैशन के 4 हॉल में 120 से अधिक स्टॉल, 10 हजार से ज्यादा व्यापारियों के आने की संभावना
अहमदाबाद। मस्कती कपड़ा मार्केट महाजन द्वारा आयोजित भव्य टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘फेबेक्सा एडिशन-10’ का आयोजन 18 से 21 मई 2025 तक गांधीनगर स्थित हेलिपैड ग्राउंड के एग्जिबिशन सेंटर में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी ‘फेब्रिक’ और ‘फार्म टू फैशन’ थीम पर आधारित होगी, जिसमें करीब 2.50 लाख वर्गफुट क्षेत्र में 120 से अधिक स्टॉल प्रदर्शित किए जाएंगे। इन स्टॉलों में कुल 35,50,92,108,180 मीटर से अधिक कपड़े की वैरायटी प्रदर्शित की जाएगी।
प्रदर्शनी में देशभर से टेक्सटाइल व्यवसायी, गारमेंट निर्माता, ब्रांड्स, एक्सपोर्टर, एजेंट्स और रिटेलर भाग लेंगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी 10,000 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। प्रतिवर्ष 7000 से अधिक ग्राहक भारतभर से फेबेक्सा में आते हैं। इस वर्ष भी 10,000 से अधिक गारमेंट निर्माता, ब्रांड्स, एक्सपोर्टर, एक्सपोर्ट बाइंग हाउस, एजेंट्स, मेड-अप्स तथा विभिन्न प्रकार के कपड़े के होलसेल व रिटेल व्यापारी भाई फेबेक्सा में विजिट करेंगे।
आयोजन की व्यापकता को देखते हुए महाजन द्वारा होटल लीला में 400 कमरे आरक्षित किए गए हैं, साथ ही 903 हवाई टिकटों की अग्रिम बुकिंग कर व्यापारियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
फेबेक्सा के आयोजकों द्वारा ऐसे व्यापारियों के लिए भी विशेष योजना बनाई गई है, जिन्होंने पूर्व में प्रदर्शनी हेतु टिकट बुक कर रद्द करवाई थीं। वे यदि इस बार 18 से 21 मई के दौरान फेबेक्सा में भाग लेते हैं, तो उन्हें टिकट रद्द होने से हुए नुकसान की अधिकतम 15,000 रुपये तक की भरपाई की जाएगी, बशर्ते उन्होंने 11 से 14 मई के बीच टिकट रद्द की हो।
प्रदर्शनी के तीसरे दिन 20 मई को भव्य फैशन शो का आयोजन भी होगा, जिसका संचालन विख्यात आयोजक उत्सव धोलकिया करेंगे। यह शो भारत के सबसे बड़े फैशन शो में से एक माना जा रहा है। शो में 700 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और 18 नामी गारमेंट कंपनियों के मेंस व वुमेन्स वियर कलेक्शन का रैम्प प्रजेंटेशन मॉडल्स द्वारा किया जाएगा।
इस वर्ष की फेबेक्सा प्रदर्शनी में दिवाली, विंटर और समर 2026 कलेक्शन की तैयारी को ध्यान में रखते हुए डेनिम, डेनिम प्रिंट, स्लब, डॉबी, कॉटन शर्टिंग, सूटिंग, ड्रेसेज़, होजियरी, एक्सेसरीज़ सहित अनेक नवीन फैब्रिक्स की वैरायटी प्रदर्शित की जाएगी।
इस आयोजन को सफल बनाने में मस्कती महाजन की टीम सक्रिय है, जिसमें अध्यक्ष गौरांग भगत, चेयरमैन बाबूलाल सोनिगरा,सेकेट्री नरेश शर्मा सचिव अमीश शाह, सह सचिव भरत टेकवाणी, कोषाध्यक्ष अंकित शेख सहित 19 सदस्यीय कमेटी विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाल रही है।
मस्कति महाजन के प्रमुख गौरांग भगत ने सूरत के टेक्सटाइल मार्केट से जुड़े अधिक से अधिक व्यापारियों से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने आगामी वर्षों में होने वाले फेबक्सा एडिशनों में सामूहिक रूप से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर सहभागिता से उद्योग को नई दिशा मिलेगी और व्यापारिक हितों को मजबूती मिलेगी।