सूरत में हनुमान जयंती की भव्य तैयारी: बनेगा 6000 किलो का महा लड्डू, 30 हजार भक्तों को मिलेगा प्रसाद

SURAT;आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती की भव्यता से मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर सूरत के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया है और तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही हैं। विशेषकर अडाजन-पाल क्षेत्र स्थित अटल आश्रम में इस बार 6000 किलो का महा लड्डू तैयार किया जा रहा है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अटल आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में महालड्डू तैयार किया जा रहा है, लेकिन इस बार उसका वजन बढ़ाकर 6000 किलो कर दिया गया है। पिछले वर्ष यह लड्डू 5500 किलो का था। आश्रम के प्रमुख महंत बटुक गिरी महाराज ने बताया कि हर साल लड्डू की मात्रा बढ़ाई जाती है और इस बार भी हनुमान जयंती से 15 दिन पूर्व इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी।
इस लड्डू को बनाने में 30 कारीगर दो शिफ्ट में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसमें 200 किलो चीनी, 100 से अधिक तेल के डिब्बे और 8 भट्टियों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा आश्रम की ओर से 200 किलो बूंदी और गाठिया का भी भक्तों में वितरण किया जाएगा।
करीब 30 हजार भक्तों को इस महालड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान को लड्डू चढ़ाना शुभ होता है, जिससे वे प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
महंत बटुक गिरी महाराज ने बताया, “इस लड्डू का उद्देश्य केवल प्रसाद रूप में वितरण करना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से भक्ति, समर्पण, भाईचारे और सहयोग का संदेश देना है।”
इस अवसर पर आश्रम परिसर में विशाल हवन, पूजा, भजन-कीर्तन और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में सेवाभावी लोग हिस्सा लेंगे। हनुमान भक्तों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है और हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल होने को उत्सुक हैं।