
सूरत। सलाबतपुरा क्षेत्र में एक प्राविजन स्टोर में काम करने वाले नौकर ने दही लेने आई चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय क्षेत्र में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची अपने भाई और सहेली के साथ दोपहर करीब 3:30 बजे पास के एक प्राविजन स्टोर पर दही लेने गई थी। इस दौरान वहां काम करने वाले नौकर नीरज उर्फ़ छोटू प्रेमनंदन पांडे (33 वर्ष, निवासी प्रभु नगर, हरिनगर, उधना रोड नंबर 6, सूरत, मूल निवासी ईशापुर, महबूबगंज, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश) ने बच्ची के पेट और जांघ पर हाथ फेरते हुए अश्लील हरकत की।
घटना के बाद बच्ची ने घर पहुंचकर अपने भाई के माध्यम से मां को पूरी बात बताई। मां ने तुरंत सलाबतपुरा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(2) तथा पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर एस.ए. शाह ने आरोपी नीरज पांडे को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।