गुजरातटॉप न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
रामचरित मानस पाठ का समापन, चौपाइयों से बना भक्तिमय माहौल

सूरत। श्री मानस मंडल के तत्वाधान में वीआईपी रोड़ स्थित श्याम मंदिर वेसु के लखदातार हॉल में पिछले नौ दिनो से चल रहे रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का सोमवार को समापन हुआ। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। रामायण की चौपाइयों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंत में आरती और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक भैरूदान लक्ष्मीनारायण,रामकुमार मुंधड़ा परिवार ने बताया कि श्री मानस मंडल धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ सामाजिक दायित्व को भी निभाता है। लोगों की स्वास्थ्य और आदिवासी क्षेत्र में शैक्षणिक कार्यो में भी सहयोग करता है। सोमवार को रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ के समापन के बाद प्रसादी हुआ।