प्रेक्षा प्रवाह “योग और ध्यान के सहयोग से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता” कार्यशाला का आयोजन प्रेक्षा प्रवाह “मेडीटेट टू बूस्ट योर इम्यूनिटी”

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल व प्रेक्षा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सूरत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रेक्षा प्रवाह “योग और ध्यान के सहयोग से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता” कार्यशाला का आयोजन शासन श्री साध्वी मधुबाला जी आदि ठाणा-5 के सानिध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंडल की बहनों द्वारा मंगल भावना व चंदा भोगर के अध्यक्षीय वक्तव्य से हुआ।साध्वी श्री मंजुलयशाजी जी ने प्रेक्षा ध्यान का बहुत ही सुंदर प्रयोग करवाया । साध्वी श्री विज्ञान श्री जी ने प्रेक्षाध्यान पर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।गायनोलॉजिस्ट डॉ.सुषमा ने अपने रहन-सहन और खान-पान के द्वारा इम्यूनिटी को कैसे बढ़ाए वक्तव्य दिया। प्रेक्षा प्रशिक्षक रेणु बैद ने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रेक्षा ध्यान के द्वारा इम्यूनिटी को कैसे बूस्ट किया जाए और हम अपने जीवन में प्रेक्षा ध्यान को कैसे जिए, बहुत ही सरल शब्दों में समझाया।प्रेक्षा प्रशिक्षक गौतम गादिया ने मुद्राएं और रुपाली निलाखे ने योगासन करवाए।मंच का कुशल संचालन संयोजक अलका सांखला ने किया और सहसंयोजक सुषमा हीरावत निल्पा पारेख का भी श्रम रहा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय निवर्तमान महामंत्री मधु देरासरिया,मंत्री सुषमा बोथरा,परामर्शक,
पूर्व अध्यक्ष, मंडल की बहनों वह श्रावक समाज की लगभग पौने दो सौ की उपस्थिति रही।