
कडोदरा।कडोदरा गांव की सीमा में नीलम होटल के सामने अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूल रूप से राजस्थान के निवासी और वर्तमान में जनतानगर बारडोली सोसायटी में रहने वाले योगेशभाई प्रकाशभाई शाह ने पलसाणा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वे अपनी पत्नी किंजल और पुत्र दियान के साथ मुंबई जाने के लिए निकले थे। कडोदरा गांव की सीमा में नीलम होटल के सामने ओवरब्रिज उतरने के बाद हाईवे के किनारे पर वे खड़े थे।
इसी दौरान करीब 12 बजे कामरेज की ओर से तेज गति से आ रहा एक ट्रक (ट्रेलर, नंबर GJ-10-TV-9642) का चालक नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सर्विस रोड पर लगी पतरों की रेलिंग से टकराया और फिर सीधे किंजल और दियान को कुचलता हुआ निकल गया।
हादसे में ट्रक का आगे का पहिया किंजल के सिर और दियान की कमर से ऊपर के हिस्से से गुजर गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पलसाणा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।