हनुमान जन्मोत्सव पर गूंजे जयकारे भक्तों ने निकाली निशान यात्रा

सूरत।श्री सुन्दरकाण्ड मानस मंडल स्टार गैलेक्सी द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य निशान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निशान ध्वज शोभा यात्रा सुबह 7 बजे , टेनिस कोर्ट,स्टार गैलेक्सी से निकाली गई। सुबह 7 बजे भक्तों द्वारा सालासर बालाजी की ज्योत प्रज्वलन करके पूजा अर्चना की गई।सभी भक्तों द्वारा आरती करने के पश्चात आज हनुमान जयंती आई रे,छम छम नाचे वीर हनुमान स भजनों से बजरंग बली को रिझाते नाचते गाते भक्तों ने निशान यात्रा निकाली। भक्तों ने जयकारों के साथ 41 निशान सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में निशान अर्पित किए गए। दोपहर 3 बजे से बालाजी की ज्योत प्रज्वलन की गई एवं भक्तों द्वारा पूजा अर्चना के बाद संगीतमई चौपाइयों के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया एवं भजन संध्या का आयोजन स्टार बैंक्वेट हॉल में किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।