देवभूमि लायंस बनी DPL-4 की विजेता टीम
देवभूमि लायंस बनी DPL-4 की विजेता टीम

सौरभ मालानी और लक्ष्य मालानी को मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ सूरत,
वेसू स्थित देवभूमि सोसायटी द्वारा आयोजित DPL-4 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फ़्रेंड्स क्लब टर्फ़ पर सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें देवभूमि लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। देवभूमि समेशर्स उपविजेता रही।
इस टूर्नामेंट में सौरभ मालानी को उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी के लिए और लक्ष्य मालानी को शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया।
देवभूमि के सदस्य भगवती प्रसाद गग्गड़ ने जानकारी दी कि इस आयोजन का सफल संचालन चार युवा खिलाड़ियों—अवि जैन, ऋषभ बांगड़, विनय गट्टाणी और लक्ष्य मालानी द्वारा किया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। आयोजन में सोसायटी के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।