गुजराततमिलनाडुराजस्थानसामाजिक/ धार्मिक
500 लोगों को अन्नदान व लड्डू की महाप्रसादी वितरित की गई

मदुरै (तमिलनाडु)। यहां श्री साँचा सुमतिनाथ राजेंद्रसूरी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में श्री साँचा सुमतिनाथ मंदिर के बाहर लगभग 500 लोगों को लड्डु का महाप्रसादी वितरित की गई श्री महावीर जैन सेवा मण्डल अध्यक्ष विजयराज गुलेच्छा ने बताया कि उसी दिन मण्डल द्वारा मदुरै के आस पास ओल्डहोम में जाकर 500 लोगों को मिठाई व भोजन के पैकेट वितरित किए इस दौरान ट्रस्ट मण्डल एवं मण्डल सदस्य मौजूद रहे यह जानकारी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने दी ।