गुजरात मे गूंजेगी राजस्थान की संस्कृति,राजस्थान युवा संघ बनाएगा इतिहास
जय जय राजस्थान - जय जय गरवी गुजरात" के नारों से गूंज उठा सभागृह

राजस्थान युवा संघ इतिहास रचने जा रहा है। गुजराती मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठित संस्था राजस्थान युवा संघ राजस्थान के मान, सम्मान और संस्कृति को गुज-राज महासंगम के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है। माहेश्वरी भवन में राजस्थान समाज की विभिन्न संस्थाओं, मंडलों और कार्यकारिणी के बीच आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में डॉ. वीरेंद्र राजावत और आशीष अग्रवाल ने जैसे ही घोषणा की कि “राजस्थान युवा संघ इतिहास रचने जा रहा है,” पूरा सभागार “जय जय राजस्थान – जय जय गरवी गुजरात” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और आयोजन स्थल की विस्तृत जानकारी दी तथा विभिन्न संस्थाओं को जिम्मेदारियां सौंपी।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह आयोजन अपनी आन, बान, शान और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है। राजस्थान से प्रसिद्ध कलाकार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे, जिनमें बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जस्सू और पार्टी, कालबेलिया डांसर और लोकगायिका आशा सपेरा तथा घूमर गायिका कौशल्या रामावत शामिल हैं। ये कलाकार मरुधरा की संस्कृति को गुजरात की धरती पर प्रस्तुत करेंगे।
महिला शक्ति की भागीदारी बढ़ाने के लिए 11,000 महिलाएं एक साथ घूमर नृत्य करेंगी, माताजी की महाआरती होगी और जल संचय हेतु जनभागीदारी की शपथ ली जाएगी। इस आयोजन के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।
संस्था के कोषाध्यक्ष रमेश राठी ने समाजजनों से इस भव्य आयोजन में सहयोग देने की अपील की, जिसे समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक समर्थन दिया। अंत में सचिव जगदीश शर्मा ने सभी उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।