गुजरातटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिक
अंबिका महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव और स्नेह मिलन समारोह संपन्न

सूरत। अंबिका हाइट्स, गौड़ादरा में अंबिका महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला मंडल की सदस्य दीप्ति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मनीषा भट्टड़, ज्योति राठी, कविता चांडक, ज्योति मूंदड़ा, कविता ईनाणी, भावना खत्री, निधि चांडक सहित कई महिलाओं और बच्चों ने मनमोहक नाट्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
उत्सव के दौरान पारंपरिक हाइटी, ठंडाई और स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित सभी लोगों ने आनंद लिया। आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर खुशहाली और समृद्धि की कामना की।