गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर सूरत सिन्धी समाज की बैठक संपन्न

सूरत। सिन्धी समाज के ईष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूज सूरत सिन्धी पंचायत की अगुवाई में सूरत सिन्धी समाज की सभी संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक सिन्धु सेवा समिति स्कूल,अड़ाजण, सूरत में संपन्न हुई, जिसमें अठवा पार्टी प्लॉट, सूरत में होने वाले भव्य चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श कर आयोजन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में समाज के गणमान्यजन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और चेटीचेण्ड महोत्सव को भव्य व सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।