सूरत। कोसंबा पुलिस स्टेशन में दर्ज घरफोड़ चोरी के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी को गुजरात हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपोदरा स्थित “एक्टिव वायर” कंपनी में 21 अगस्त 2025 को करीब 980 किलो कॉपर की चोरी हुई थी। इस संबंध में कोसंबा पुलिस ने घरफोड़ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी सद्दाम उमर हुसैन को गिरफ्तार किया था।आरोपी ने पहले सूरत की सत्र अदालत में जमानत आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने उसे नामंजूर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने अधिवक्ता जमीर शेख के माध्यम से गुजरात हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की।
हाईकोर्ट में दलील दी गई कि आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई नहीं देता, वह केवल गोदाम में नौकरी करता था और पुलिस ने जब्त माल जिस गोदाम से बरामद किया, उसके मालिक को आरोपी नहीं बनाया। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने आरोपी सद्दाम उमर हुसैन को जमानत मंजूर करने का आदेश पारित किया।




