जीएसटी सुधारों से महंगाई पर लगेगी लगाम, 22 सितंबर से नई व्यवस्था लागू
वित्त मंत्री ने कहा—दो लाख करोड़ की बढ़त से अर्थव्यवस्था को बल, आम लोगों को सीधे मिलेगा फायदा

जीएसटी सुधारों से जेब होगी भरपूर, महंगाई होगा कम
अब सस्ते होंगे एसी-फ्रिज-टीवी, हाथ में बचेगा ज्यादा पैसा
जीएसटी 2.0 लागू होने से रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक पर घटेगा टेक्स
कर ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव, तीन गुना बढ़ा कर संग्रह
जीएसटी सुधारों से बढ़ेगा राजस्व, उपभोक्ता को मिलेगा सीधा लाभ
जीएसटी सुधारो से दो लाख करोड़ बढ़ेगी जीडीपी,लोगो के पास होगा ज्यादा पैसा
सुधार नहीं होते तो टैक्स भरने में ही चला जाता लोगों का पैसा-वित्त मंत्री
विशाखापत्तनम। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आएंगे। इससे लोगों के हाथ में अधिक पैसा आएगा। अगर यह सुधार नहीं होता, तो लोगों का यह पैसा टैक्स भरने में चला जाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सुधारों के बाद 12 फीसदी जीएसटी स्लैब के तहत आने वाली 99 फीसदी वस्तुओं पर पांच फीसदी कर लगाया गया है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप 28 फीसदी कर स्लैब में आने वाली 90 फीसदी वस्तुएं 18 फीसदी के जीएसटी दायरे में आ गई हैं।
वित्त मंत्री ने बुधवार को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर एक परिचर्चा में कहा, जीएसटी 2.0 से लोगों की रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। वाहनों से लेकर एसी, फ्रिज, टीवी जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज के दाम भी घट जाएंगे। इससे उन्हें बचत होगी और उनके हाथ में ज्यादा पैसा होगा।
सीतारमण ने कहा, एफएमसीजी और वाहन से लेकर अन्य क्षेत्रों की कंपनियां 22 सितंबर से पहले ही दरों में कटौती करने एवं उपभोक्ताओं को इसका लाभ देने के लिए स्वेच्छा से आगे आ रही हैं। 22 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन से पूरे देश में नई जीएसटी व्यवस्था लागू हो जाएगी।
99%वस्तुओं पर 12% की जगह अब पांच फीसदी लगेगा कर
कर संग्रह में तीन गुना वृद्धि
सीतारमण ने कहा, देश में जीएसटी लागू होने के बाद से कर संग्रह में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके लागू होने के समय 2017-18 में 7.19 लाख करोड़ रुपये था। करदाताओं की संख्या 65 लाख से दो गुना से अधिक बढ़कर 1.51 करोड़ पहुंच गई है।
–
एसी कंपनियों ने कम दर के साथ शुरू की बुकिंग, बचेंगे 4,000 रुपये
एयर कंडीशनर (एसी) कंपनियों और डीलरों ने अगले हफ्ते से लागू होने वाली कम जीएसटी दरों के साथ एसी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनियों को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती के बाद मांग में तेजी आएगी। रूम एसी बनाने वाली कंपनियों ने कहा, वे जीएसटी में 10 फीसदी की पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं। इससे मॉडल के हिसाब से ग्राहक प्रति यूनिट 4,000 रुपये तक बचत कर पाएंगे। वर्तमान में एसी पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। 22 सितंबर से इस पर 18 फीसदी कर लगेगा।
ब्लू स्टार के एमडी बी त्यागराजन ने कहा, हमारे डीलर बुकिंग ले रहे हैं। जब नई दरें लागू होंगी, तब बिलिंग करेंगे।
हायर ने एक रुपये की टोकन राशि से बुकिंग शुरू की है। ऑफर में कुछ पेमेंट मोड पर 10 फीसदी तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर मुफ्त इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ पांच साल की वारंटी और आसान ईएमआई विकल्प शामिल हैं।
कंपनी ने बताया, बुकिंग 10 से 21 सितंबर तक जारी रहेगी। खरीदारी 22 से 30 सितंबर के बीच की जा सकती है। हायर ने एसी की कीमतों में 3,905 रुपये तक की कटौती की है।
यूपीए सरकार पर निशाना… 10 साल में नहीं ला सकी जीएसटी
यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने पहले के कर ढांचों को ‘टैक्स आतंकवाद’ बताया। कहा, जीएसटी लागू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यूपीए सरकार 10 साल तक चली, लेकिन जीएसटी नहीं ला सकी। राज्यों को जीएसटी के बारे में समझा नहीं सकी।
पांच पहलुओं पर जोर : एनडीए सरकार ने दरों में फेरबदल से पहले पांच पहलुओं पर जोर दिया। गरीब-मध्य वर्ग के लिए दरों में कमी, मध्य वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करना, किसानों को लाभ पहुंचाना, एमएसएमई को बढ़ावा देना और ऐसे क्षेत्रों को राहत देना, जो देश में रोजगार सूजन एवं निर्यात क्षमता में उपयोगी हो। –निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री




