अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सुरत इकाई का सेवा प्रकल्प : कनकपुर-कनसाड में अंतिम क्रिया व पूजन सामग्री की दुकान शुरू

सूरत। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात प्रदेश के अंतर्गत सुरत इकाई द्वारा रविवार को सचिन क्षेत्र के कनकपुर-कनसाड में सेवा प्रकल्प के तहत अंतिम क्रिया एवं पूजन सामग्री की दुकान का शुभारंभ किया गया। यह दुकान बिना किसी लाभ के राहत दर पर सामग्री उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संजय बंसल, प्रदेश मंत्री बसंत खैतान, संपर्क प्रमुख जी.जी. राठी, डॉ. बी.एम. गुप्ता, शंभु जी मलिक, बनवारी जी कापडिया तथा सुरत इकाई के कोषाध्यक्ष रिंकु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के अग्रणी उपस्थित रहे।
इस सेवा प्रकल्प से आस-पास के गाँवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक उन्हें सामग्री लेने के लिए सुरत के नवसारी बाजार तक जाना पड़ता था, जिससे समय और असुविधा दोनों होती थी। नई दुकान शुरू होने से ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो सकेगी।