अहमदबादगुजरातधर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
पूज्या साध्वीश्री चारित्र शीला जी म.सा. के सान्निध्य में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

सूरत। मेवाड़ संघ वेसु जलाराम वाटिका में विराजित पूज्या नवकार आराधिका साध्वी डॉ. चारित्र शीला जी म.सा., मधुर व्याख्यानी पूज्या डॉ. भक्ति शीला जी म.सा. एवं कोकिला कंठी पूज्या मैत्री शीला जी म.सा. के सान्निध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। संघ अध्यक्ष प्यारचंद कोठारी ने बताया कि आयोजन में नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने कृष्ण, राधा एवं गोपियों का रूप धारण कर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें संघ की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूज्या साध्वीश्री के सान्निध्य में प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। महिला मंडल द्वारा जाप, धर्म-चारित्र प्रश्नावली सहित कई आध्यात्मिक गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।