सूरत में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा निवेदन

सूरत। शहर में हत्या,चोरी, लूटपाट और बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। हाल ही में पर्वत पाटिया विस्तार में राजस्थानी समाज के सक्रिय सदस्य आलोक अग्रवाल की निर्मम हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और भय का वातावरण देखा गया।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्य भाषा भाषी सेल, सूरत कांग्रेस के संयोजक ओमप्रकाश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत से मिला। प्रतिनिधिमंडल में धनसुख राजपूत, अशोक कोठारी, खुमान सिंह दर्जावत, कल्पेश बारोट, ओमप्रकाश बडगुजर, रामदेव शर्मा, हरीश गुर्जर, संतोष पाटिल, एडवोकेट विनय भाई, राजकुमार भाई सहित कांग्रेस के अग्रणीजन शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कमिश्नर के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें प्रमुख रूप से आलोक अग्रवाल हत्या मामले के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने, शहरभर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, गंभीर अपराधों में जमानत प्रक्रिया को कठिन बनाने हेतु नीति निर्धारण, तथा अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग शामिल थी।पुलिस कमिश्नर श्री गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल को सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।