श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा भव्य बोल बम यात्रा का आयोजन
शिव-पार्वती की झांकी, ड्रेस कोड और जयकारों के साथ शक्ति धाम मंदिर पहुंची शोभायात्रा

सूरत, सिटीलाईट।श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा भव्य बोल बम यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शिवभक्ति और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं की भारी सहभागिता देखने को मिली। यात्रा शिव-पार्वती की मनोहारी झांकी एवं आकर्षक ड्रेस कोड के साथ निकाली गई, जो भक्तों के उत्साह, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रही।
शोभायात्रा सिटीलाईट स्थित शक्ति धाम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर परिसर भक्ति से गूंज उठा। यात्रा के संस्थापक श्री राजेश धानुका ने जानकारी दी कि इस शोभायात्रा का अग्रवाल समाज घोड़धोड़ रोड एवं माहेश्वरी समाज द्वारा गरिमापूर्ण स्वागत किया गया।
यात्रा के मुख्य यजमान के रूप में विशाल अग्रवाल (गोविंद पेपर), पंकज जी बेरीवाल,गौतम टेकरीवाल,मनोज गोयल और रेखा-संजय जालान की विशेष उपस्थिति रही।
संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि यह यात्रा शिवभक्ति को समर्पित एक अनुपम आयोजन था, जिसमें समाज के अनेक भक्तों ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
।