सूरत में फलसुंड प्रवासी कपड़ा व्यापारियों द्वारा महाशिवाभिषेक एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

सूरत। श्रावण मास के अवसर पर सूरत में निवासरत फलसुंड प्रवासी कपड़ा व्यापारियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवाभिषेक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन मरोली उमराठ रोड स्थित ग्रीन पैराडाइज में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फलसुंड गांव के प्रवासी व्यापारियों एवं उनके परिवारों ने श्रद्धाभाव से भगवान शिव का जलाभिषेक, पूजन और आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
सूरत के विभिन्न इलाकों में रहने वाले फलसुंड प्रवासी कपड़ा व्यापारी परिवारों के पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन के माध्यम से सभी प्रवासी बंधुओं को वर्ष में एक बार एकत्रित होकर आपसी भाईचारा, प्रेम और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पूजा-अर्चना के उपरांत मनोरंजन स्वरूप स्विमिंग, पिक्चर शो और बच्चों के लिए खेलकूद जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 135 से अधिक प्रवासी जनों ने इस आयोजन में भाग लेकर दिन भर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा कपड़ा व्यापारियों गोपाल टावरी, गोपाल चाण्डक, लूणकरण टावरी, पीताम्बर चाण्डक, पारस राठी और मोहन राठी ने विशेष भूमिका निभाते हुए पूरी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया।
समारोह के समापन पर सभी ने ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया जिससे प्रवासी कपड़ा व्यापारी समाज में आपसी एकता और सद्भावना बनी रहे।