सूरत ने स्वच्छता में रचा इतिहास, देश में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में पाया पहला स्थान
सूरत में भव्य समारोह में सफाई कर्मियों का सम्मान, केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटील और कन्ुभाई देसाई हुए शामिल

सूरत। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में देशभर में प्रथम स्थान पाने की गौरवशाली उपलब्धि पर सूरत शहर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। डुमस-मगदल्ला रोड स्थित वाई जंक्शन पर आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटील, गुजरात सरकार के वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई, सांसद मुकेश दलाल और मेयर दाक्षेश मावाणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति से मिला राष्ट्रीय सम्मान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूरत नगर निगम को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के करकमलों से प्रदान किया गया। इस उपलब्धि का श्रेय सूरत नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मियों को दिया गया, जिनके अथक परिश्रम से सूरत ने यह उपलब्धि हासिल की।
सफाई योद्धाओं का सम्मान, मुँह मीठा कराया
कार्यक्रम में सफाई योद्धाओं को पुष्पमाला पहनाकर और मुँह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटील ने कहा कि सूरत की जनता ने स्वच्छता के सभी नियमों का पालन कर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन की आदत बननी चाहिए और सूरत की स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।”
“सूरत पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा”
पाटील ने कहा कि गांधीजी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ स्वच्छता का सपना देखा था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए पूरा किया। आज सूरत इस दिशा में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है।

“सफाई कर्मियों का योगदान अतुलनीय”
वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा, “सूरत को खूबसूरत बनाने में सफाई कर्मियों का योगदान सबसे अहम है। सूरत ने सभी परिस्थितियों में खुद को स्वच्छ शहर साबित किया है और इसमें जनता की जागरूकता भी महत्वपूर्ण रही है।”

“स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है”
मेयर दक्षेश मावाणी ने कहा कि “सूरत की माताओं-बहनों ने स्वच्छता का दीप घर से जलाया और उसे पूरे शहर तक पहुँचाया है। हर दिन नागरिक अपने घर, मोहल्ले और समाज को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे हैं।”
समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विधायक मनुभाई पटेल, प्रवीणभाई घोघारी, डिप्टी मेयर डॉ. नरेंद्र पाटील, नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत, सफाई कर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




