
सूरत। सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(एसजीसीसीआई) ने व्यापारियों और छोटे-मध्यम उद्यमियों के लिए व्यवसायिक समस्याओं के समाधान हेतु काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ बुधवार, 16 जुलाई 2025 को समृद्धि, नानपुरा, सूरत में किया गया। चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य उद्यमियों को उनके व्यापार से जुड़ी जटिलताओं का त्वरित समाधान और उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है।
यह काउंसलिंग सेंटर हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक नियमित रूप से आयोजित होगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ निःशुल्क सलाह और समाधान उपलब्ध कराएंगे।
इन विषयों में मिलेगा मार्गदर्शन :
:-एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट: अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने वालों के लिए गाइडलाइन और जरूरी कागजी कार्यवाही की जानकारी।
:-एमएसएमई: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी योजनाओं, रजिस्ट्रेशन और अन्य लाभों की जानकारी।
:-स्टार्ट-अप: नए व्यवसाय शुरू करने वालों को कंपनी रजिस्ट्रेशन, फंडिंग, कानूनी सहायता आदि का मार्गदर्शन।
:-लोन और सब्सिडी: विभिन्न सरकारी व बैंकिंग योजनाओं के तहत लोन और सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया।
:-टेक्सटाइल और डायमंड उद्योग: सूरत के प्रमुख उद्योगों के लिए अलग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे जो टेक्निकल और व्यापारिक सलाह देंगे।
शुरुआती सत्र में टेक्सटाइल के लिए श्री आशिष गुजराती, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के लिए श्री अमित मुलानी, एमएसएमई के लिए सीए मनिष बजरंग, स्टार्टअप के लिए सीए मयंक देसाई, राजस्व मामलों में एडवोकेट अजय मेहता, लोन-सब्सिडी में सीए राजीव कपासियावाला और डायमंड क्षेत्र में श्रीमती जिल्पा शेट द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
चेम्बर के अनुसार इस काउंसलिंग सेंटर से उद्यमियों को उचित जानकारी, दस्तावेजी प्रक्रिया की समझ और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर, वर्कशॉप और सेमिनार का भी आयोजन होगा।




