सूरत : पूज्य चालिहा साहेब व्रत महोत्सव का शुभारंभ
सिन्धी समाज में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण

सूरत। सिन्धी समाज के सबसे पवित्र आध्यात्मिक पर्व पूज्य चालिहा साहेब व्रत महोत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई 2025 से उत्साहपूर्वक हो गया है, जो आगामी 25 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस 40 दिवसीय व्रत के दौरान श्रद्धालु संयम, भक्ति और सेवा के साथ झूलेलाल भगवान की आराधना करते हुए परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना करते हैं।
इस पावन अवसर पर जय झूलेलाल जय साधनी माता सेवा समिति, सूरत द्वारा सम्पूर्ण सिन्धी समाज को व्रत महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। समिति की प्रेरणा से सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक गतिविधियों का शुभारंभ हो चुका है।
पालनपुरा पाटिया स्थित वर्षा सोसायटी में साधनी माता सेवा समिति द्वारा परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ चालिहा साहेब व्रत महोत्सव की शुरुआत की गई। सिन्धी समाज के अग्रणी श्री हरीशभाई लालवाणी ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्रत के पहले दिन झूलेलाल चालिहा साहेब की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई है, जो पूरे व्रतकाल के दौरान अखंड रूप से प्रज्वलित रहेगी।
समिति द्वारा व्रत महोत्सव के अंतर्गत पूजन, अखंड ज्योत सेवा, पंजड़ा, भजन-कीर्तन, कथा-प्रवचन, दैनिक आरती, तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और सेवा गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। समस्त आयु वर्ग के श्रद्धालु बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस धार्मिक पर्व में सहभागिता निभा रहे हैं।
यह व्रत महोत्सव जहां झूलेलाल भगवान की आराधना का प्रतीक है, वहीं सिन्धी संस्कृति, सामाजिक एकता और अध्यात्म का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। पूरे 40 दिनों तक सूरत के सिन्धी समाज में “जय झूलेलाल” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।