
सूरत। बदलती आधुनिक दुनिया में महिला उद्यमी टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने व्यवसाय को कैसे सशक्त बना सकें, इस उद्देश्य से दि साउदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की लेडीज विंग द्वारा 11 जुलाई 2025 को सूरत स्थित ग्रीन लैब डायमंड एलएलपी का औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया। इस विजिट में चेयरपर्सन श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अल्पाबेन मद्रासी सहित 50 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया।
चेयरपर्सन मयूरीबेन मेवावाला ने बताया कि आधुनिक दुनिया में बदलती टेक्नोलॉजी के बीच महिला उद्यमियों को नए औद्योगिक अवसरों से अवगत कराने और उन्हें व्यवहारिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित की गई। इस दौरे के दौरान महिला उद्यमियों ने अत्याधुनिक तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया और औद्योगिक विजन का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।
कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा महिला उद्यमियों को लैब ग्रोन डायमंड के उत्पादन की विस्तृत प्रक्रिया, तकनीकी नवाचार, क्वालिटी कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं ने विभिन्न मशीनों पर चल रहे कामकाज और ऑपरेशनल मैनेजमेंट को नजदीक से देखा तथा टेक्नोलॉजी के माध्यम से वैश्विक मांग के अनुरूप उत्पादन रणनीतियों को समझा।

खास बात यह रही कि महिला उद्यमियों ने गर्व महसूस किया कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीरामलला के भव्य स्वर्ण मुकुट में जो CVD लैब ग्रोन डायमंड जड़े गए हैं, वे ग्रीन लैब डायमंड एलएलपी, सूरत में ही बने हैं। यह न केवल सूरत की औद्योगिक क्षमता का प्रतीक है बल्कि भारत में टेक्नोलॉजी और आध्यात्मिकता के सुंदर संगम का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।




