नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का किया बहुमान
माजीसा धाम परिवार ने किया बहुमान

बाड़मेर। मण्डी व्यापार संघ के नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेष धारीवाल एवं उपाध्यक्ष भूरचन्द सियाणी के निर्वाचन के बाद माताराणी भटियाणी चेरिटेबल संस्थान माजीसा धाम की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। संस्थान सचिव पवन रणधा एवं कोषाध्यक्ष सुरेष तेजमालता ने बताया कि माजीसा धाम में दोपहर 11 बजे वर्तमान ट्रस्टी धारीवाल एवं सियाणी का ट्रस्ट मण्डल परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेष धारीवाल ने कहा कि व्यापार संघ की ओर से दी गई इस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करूगा। ट्रस्ट मण्डल जो मान-सम्मान दिया है। इस सम्मान का सदैव ऋुणी रहुंगा। संस्थान के सचिव ने इस अवसर पर कहा कि व्यापार संघ जैसे संस्थान की जिम्मेदारी मिलना हमारें लिए गर्व की बात है आप दोनो इसी तरह प्रगर्ति करते रहे ऐसी मंगल कामना। धाम के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों की ओर से साफा पहनाकर दोनो ट्रस्टीयों को सम्मान किया गया। अतः में उपाध्यक्ष भूरचन्द सियाणी ने इस मान सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धाम के मूरलीधर संखेलचा, ताराचन्द रणधा, पवन बी संखलेचा,गौतमचन्द लुणिया, कुन्दन संखलेचा,गौतम बोहरा, रामलाल वडेरा, राणामल धारीवाल,केवलचन्द रणधा,संजय लुणिया सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे