
सूरत। लिंबायत महाप्रभुनगर सर्कल और हरिओम सर्कल स्थित महावीर मोबाइल शॉप में कार्यरत कर्मचारी ने ग्राहकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस से लोन उठाकर कुल 18.14 लाख रुपये की ठगी कर नोकरी छोड़ फरार हो गया। लिंबायत पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रकाशचंद्र श्यामलाल जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंबायत के रामेश्वर नगर, आरडी फाटक क्षेत्र में रहने वाले राहुल संतोष बैंसाने हीरा घसाई का काम करते हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने महाप्रभुनगर सर्कल स्थित महावीर मोबाइल की दुकान से लोन पर मोबाइल खरीदा था। उसी दौरान दुकान में काम कर रहे ओलपाड निवासी प्रकाशचंद्र जोशी (निवासी: कृष्णा रेसिडेंसी, अटोदरा चौकड़ी, ओलपाड, जिला सूरत) ने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो लेकर एचडीएफसी बैंक से लोन कराया था।
बाद में प्रकाशचंद्र की राहुल से मित्रता हो गई और करीब आठ महीने पूर्व प्रकाश ने राहुल से आईफोन 15 प्रो मोबाइल यह कहकर लिया कि वह उनके नाम पर एक लाख का लोन लेगा और किस्तें चुकता करने के बाद मोबाइल लौटा देगा। शुरुआत में सात किस्तों में कुल 65,849 रुपये राहुल के खाते में जमा कराए लेकिन बाद में किस्तें देना बंद कर दी। इससे राहुल के खाते से किस्तें कटने लगीं और बैंक से डिफॉल्ट का मैसेज आने लगा।
जांच करने पर सामने आया कि प्रकाशचंद्र ने राहुल के नाम पर बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक से 5.94 लाख रुपये की बकाया लोन राशि छोड़ी थी। आगे जांच में सामने आया कि उसने इसी तरह अन्य आठ लोगों के नाम पर भी कुल 12.85 लाख रुपये का लोन लेकर कुल 18.14 लाख रुपये की ठगी की और दुकान छोड़कर फरार हो गया।
इस मामले में राहुल बैंसाने की शिकायत के आधार पर लिंबायत पुलिस ने आरोपी प्रकाशचंद्र जोशी के खिलाफ भारतीय न्याया संहिता की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पोकसो इंस्पेक्टर केवी झाला कर रहे हैं।