सूरत के कतारगाम में 17 मई से शुरू होगी ‘नए दृष्टिकोण वाली शिविर’,
9000 से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सूरत शहर के कतारगाम क्षेत्र स्थित पी.एम. भगत फार्म में 17 मई से 22 मई तक सन टू ह्यूमन फाउंडेशन इंदौर सेजवानी द्वारा नि:शुल्क “नए दृष्टिकोण वाली शिविर” का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 9000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।
शिविर में संस्था के संस्थापक पूज्य परम् आलय जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और आरोग्य व दवामुक्त जीवन के लिए मार्गदर्शन देंगे। संस्था की टैगलाइन “प्रवचन नहीं प्रयोग” के अनुसार सम्यक आहार, व्यायाम और ध्यान पर आधारित जीवनशैली अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा व स्वास्थ्य लाभ मिलने की जानकारी दी जाएगी।
हर दिन सुबह 7:30 बजे 18-20 आइटम वाला अदृश्य, स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता भी नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।
अब तक संस्था ने विश्वभर में 10,000 से अधिक नि:शुल्क शिविरों का आयोजन किया है, जिसमें लाखों लोगों को डायबिटीज, बीपी, थायरॉइड, माइग्रेन, डिप्रेशन जैसी बीमारियों से मुक्ति मिली है।
इस शिविर के प्रमुख आयोजक मोहनभाई सेटा (एप्पल ग्रुप) व विशालभाई मोणपरा (माधव ग्रुप) हैं। कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथिगण, दानदाता, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
शिविर की व्यवस्थाओं में सैकड़ों साधक व स्वयंसेवक सक्रिय हैं और इंदौर से आई टीम पिछले एक महीने से सूरत में जनजागृति का कार्य कर रही है।