
बेगमवाड़ी मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस द्वारा श्रमिक टेंपो चालकों के प्रति हो रही सख्ती पर फोस्टा प्रमुख कैलाश हकीम से हुई बैठक
सूरत के रिंग रोड स्थित बेगमवाड़ी मार्केट क्षेत्र में पिछले दो महीनों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रमिक टेंपो चालकों के खिलाफ प्रतिदिन चालान कर दो से तीन हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है। इस सख्त कार्रवाई के चलते गरीब श्रमिक टेंपो चालकों के लिए अपने परिवार का पालन-पोषण करना दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ये श्रमिक टेंपो चालक पिछले कई वर्षों से बेगमवाड़ी क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई से उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस गंभीर स्थिति को लेकर टेंपो चालकों ने कांग्रेस अग्रणी असलम सायकलवाला को पूरी हकीकत से अवगत कराया। असलम सायकलवाला ने श्रमिक टेंपो चालकों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए आज फोस्टा प्रमुख श्री कैलाश हकीम व अन्य फोस्टा पदाधिकारियों के साथ टेंपो चालकों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की। यह बैठक फोस्टा कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं और टेंपो चालकों व स्थानीय व्यापारियों के बीच उपजी गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास किया गया। साथ ही, यह तय किया गया कि आपसी सहयोग और समझदारी के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने की दिशा में काम किया जाएगा ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को श्रमिक टेंपो चालकों का प्रतिनिधिमंडल ट्रैफिक उपायुक्त (DCP Traffic) से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत करेगा, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।