सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन

सूरत।वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौक़े पर सालासर बालाजी का आलौकिक शृंगार किया गया। सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। अनेकों परिवार एवं संस्थाएं मंदिर पर निशान लेकर आए। शाम चार बजे से मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं शाम सात बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार अजीत दाधीच एवं संतोष माखरिया ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस मौक़े पर भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया।