सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

डुम्भाल हनुमान मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ पूर्णाहुति के साथ भव्य आयोजन सम्पन्न

डुम्भाल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में डुम्भाल स्थित ऐतिहासिक हनुमानजी मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। यह मंदिर छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ स्वामी रामदास जी महाराज द्वारा स्थापित बताया जाता है।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ हुए इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ पूर्णिमा तक पूर्ण करने का संकल्प लिया था। भक्तों के उत्साहवर्धक सहभाग के चलते यह लक्ष्य समय से पूर्व ही पूर्ण हो गया, किंतु भक्तजनों द्वारा लगातार पाठ जारी रहने से यह संख्या बढ़कर सवा दो लाख तक पहुंच गई।

हनुमान जयंती के अवसर पर इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई। सर्वप्रथम हनुमानजी महाराज का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात श्रीफल हवन के साथ विधिवत पूर्णाहुति सम्पन्न हुई।

शाम को प्रतिवर्षानुसार डुम्भाल हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भाग लिया और बाबा को निशान अर्पित किए। शोभायात्रा में डुम्भाल नरेश ने सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण किया। यह शोभायात्रा डुम्भाल हनुमानजी भक्त मंडल एवं रामभक्त परिवार के सौजन्य से आयोजित की गई।

पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न सोसाइटी एवं मंडलों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में हनुमानजी महाराज की सहस्त्र दीप आरती की गई तथा आरती उपरांत भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

डुम्भाल हनुमान मंदिर के महंत श्री जीतू महाराज ने इस अभूतपूर्व आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भक्तों एवं सेवाभावियों का आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सभी का अभिनंदन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button