सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

2624वां महावीर जयंती जन्मकल्याणक हर्षोल्लास से मनाया गया

सूरत, पर्वत पाटिया।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, पर्वत पाटिया द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2024 को 2624वां महावीर जन्मकल्याणक समारोह बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया।

समारोह की शुरुआत प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी से हुई, जिसमें तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाओं सहित सभा, ट्रस्ट बोर्ड, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार के लगभग 200 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी में भगवान महावीर पर आधारित गीतों का संगान एवं जयघोष करते हुए समाजजन पर्वत पाटिया के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचे।

भवन में सभा, महिला मंडल, तेयुप अध्यक्ष, अ.भा.तेयुप सदस्य व अन्य गणमान्यजनों ने भगवान महावीर के जन्मकल्याणक की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। तत्पश्चात उपासक पवनजी छाजेड़ ने भगवान महावीर के जीवन पर सारगर्भित जानकारी दी एवं मंगलपाठ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सभा मंत्री प्रदीप गंग द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button