भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर उधना में सकल जैन संघ की भव्य शोभायात्रा
जैनों के श्वेतांबर (मूर्ति पूजक), दिगंबर, स्थानकवासी, तेरापंथी आदि सभी संप्रदायों के प्रतिनिधियों की विशाल उपस्थिति रही

सूरत।भगवान महावीर अहिंसा के महान पुरस्कर्ता थे। उन्होंने समग्र विश्व को करुणा का संदेश दिया। मैत्री और क्षमा का संदेश दिया। भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर उधना में भव्य शोभायात्रा (रैली) का आयोजन किया गया। जिसमें सकल जैन संघ के सभी संप्रदाय श्वेतांबर मूर्ति पूजक, दिगंबर, स्थानकवासी, तेरापंथी आदि विशेष उत्साह के साथ में उपस्थित रहे। ज्ञानशाला के बच्चे, सभा, युवक परिषद महिला मंडल आदि संस्थाओं के कार्यकर्ता अपने-अपने गणेश के साथ इस भव्य रैली में उपस्थित थे। विशाल रैली महावीर भवन, साउथ जोन ऑफिस के सामने से प्रारंभ होकर आचार्य तुलसी मार्ग, झांसी की रानी गार्डन, आचार्य तुलसी सर्किल, मढ़ी की ख़मणी से उधना मेन रोड होते हुए चंदनवन सोसायटी में से होकर तेरापंथ भवन, उधना पहुंची। रैली में स्थान स्थान पर भगवान महावीर के सिद्धांतों की जानकारी दी गई। साथ ही मंगल गीतों की धुन भी चल ।
*