वेसू में बने प्राकृतिक कृषि बाजार का 7 अप्रैल को राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

सूरत।प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूरत महानगरपालिका और जिला पंचायत द्वारा वेसू स्थित एस.डी. जैन कॉलेज के पीछे प्राकृतिक कृषि बाजार का निर्माण किया गया है। इस बाजार का उद्घाटन 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर दक्षेश मावाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष भाविनी पटेल, जिला कलेक्टर, मनपा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस बाजार में सूरत जिले के विभिन्न तालुकाओं से जुड़े 70 से अधिक किसान हर बुधवार और रविवार को रसायन मुक्त फल, सब्जियां, दालें और अनाज सीधे बेच सकेंगे। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होंगे।
मनपा ने यह सब्जी मंडी 41.56 लाख रुपये की लागत से 1106 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार की है। जनवरी 2025 में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्ताव पारित कर किसानों को न्यूनतम किराए पर स्थान आवंटित किए गए हैं। सूरत जिला इस दिशा में अग्रणी बनकर उभरा है और यह पहल अन्य किसानों को भी प्रेरित करेगी।