मकर संक्रांति पर महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) शाखा, सूरत द्वारा महा अनुकंपा प्रसादी का आयोजन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) शाखा, सूरत द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी महा अनुकंपा प्रसादी (भोजन लंगर) का भव्य आयोजन किया गया।
इस पुण्य आयोजन के लाभार्थी चौपड़ा परिवार रहे। स्व. श्रीमती खम्मा देवी एवं स्व. केशरीमल जी चौपड़ा की स्मृति में श्रीमती मंजू देवी एवं श्री अशोक जी चौपड़ा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पधारकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया। प्रार्थना के पश्चात् विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

महा प्रसादी के अंतर्गत लगभग 1200 से 1500 आमजन ने निःशुल्क भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस आयोजन के माध्यम से जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे सेवा और मानवता का संदेश समाज तक पहुँचा।
कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार के साथ समाज के अनेक गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन की शोभा बढ़ाई। संस्था के सभी सदस्यों (वीरों) ने तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करते हुए सेवा कार्य को सफल बनाया।




